ICC for the second time deferred taking a decision on staging the T20 World Cup in Australia, with just over four months left. It is scheduled to start on October 18.With players of most of the 16 participating teams still in lockdown and international travel suspended, chances of the event taking place this year appear bleak.
टी20 वर्ल्ड कप 2020 को लेकर आईसीसी की बैठक बेनतिजा रही है, आईसीसी ने इसके लिए अभी और समय मांगा है, उम्मीद थी की 10 जून की बैठक के बाद इस पर कोई फैसला आ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ, , पिछली बैठक में 10 जून तक टूर्नामेंट के भविष्य को टाल दिया गया था। बुधवार को हुई बैठक में इस मामले में अगले महीने विचार करने पर सहमति बनीं है, ICC के कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने इस बारे में जानकारी दी। टूर्नामेंट इसी साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाना है।
#ICC#T20WC2020 #Australia